Home » नक्सली हमले में डीआरजी के 11 जवान शहीद, बारिश में फंसे जवानों को लेने गई थी टीम, गाड़ी को आईईडी से उड़ाया,
दंतेवाड़ा

नक्सली हमले में डीआरजी के 11 जवान शहीद, बारिश में फंसे जवानों को लेने गई थी टीम, गाड़ी को आईईडी से उड़ाया,

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी में आईईडी से ब्लास्ट किया है। हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर जंगल में जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। डीआरजी की टीम बारिश में फंसे जवानों को लेने गई हुई थी।मिली जानकारी के अनुसार, डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। कल बारिश होने की वजह से फंसे हुए थे। डीआरजी की टीम फंसे जवानों को लेने प्राइवेट वाहन से गई हुई थी। नक्सलियों की मुखबिरी की वजह से ब्लास्ट किया गया है। शहीद हुए सभी जवान डीआरजी के हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि माओवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली घटना की कड़ी निंदा की है। उन्हांेने शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।