Home » छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग बना मौत का कारण!
छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा

छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग बना मौत का कारण!

दंतेवाड़ा। कुआकोंडा के जंगल में नाबालिग छात्र की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि नाबालिग सोमवार शाम को घर से निकल गया था। देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। दूसरे दिन कुछ लोगों ने छात्र की लाश जंगल में फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0 मिली थी धमकी
बताया जाता है कि नाबालिग कक्षा 11वीं का छात्र था और उसका किसी लड़की से अफेयर था। घटना से कुछ दिन पहले प्रेमिका के परिजनांे ने युवक को फटकार लगाई थी। लड़की से बातचीत करने के लिए मना किया था, साथ ही धमकी भी दी थी। परिजनों की मानें तो गांव में पंचायत भी बिठाई गई थी। लड़के के परिजनों पर काफी दबाव बनाया गया था। इसी बात को लेकर छात्र काफी परेशान था।

0 लाश से लिपटकर रोने लगी प्रेमिका
छात्र के लाश मिलने की सूचना जैसे ही प्रेमिका को मिली तो वह दौड़कर मौके पर पहुंच गई। इसके बाद प्रेमी के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगी। बताया जा रहा है कि इस आत्महत्या के पीछे प्रेमिका के परिजन हैं। वहीं एएसपी आरके बर्मन ने कहा कि मामले में मर्ग कायम किया गया है। जांच जारी है।

Search

Archives