Home » महिला यात्री के बैग से मिले 26 आईफोन, पूछताछ जारी
दिल्ली-एनसीआर

महिला यात्री के बैग से मिले 26 आईफोन, पूछताछ जारी

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम को एक महिला यात्री के बैग से 26 आईफोन मिले हैं। महिला हांगकांग से दिल्ली की यात्रा कर रही थी। कस्टम विभाग ने बताया कि महिला के वैनिटी बैग से टिश्यू पेपर के रैप में 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स मिले हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में कस्टम विभाग ने बताया कि हांगकांग से दिल्ली आ रही एक महिला यात्री को पकड़ा गया है, जो अपने वैनिटी बैग (टिशू पेपर में लिपटे) में 26 iPhone 16 Pro Max छिपाकर ले जा रही थी। महिला से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा कस्टम विभाग का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी गई है।

Search

Archives