नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के मंदिर ट्रस्ट की ओर से सुप्रीम कोर्ट के उन पांच जजों को आमंत्रण भेजा गया है जिन्होंने राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक 55 पन्ने की गेस्ट लिस्ट सामने आई है, जिसमें उन नामचीन लोगों का जिक्र है, जिन्हें अयोध्या में आगामी 22 जनवरी के समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। इस लिस्ट में सुप्रीम कोर्ट के उन पांच ख़ास जजों के भी नाम शुमार हैं, जिन्होंने राम जन्मभूमि के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था।
जानकारी दें कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई करने वाले पांच जज जिन्हें आगामी 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है, वे हैं पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई, पूर्व सीजेआई शरद अरविंद बोबडे, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस अब्दुल नजीर के नाम शामिल हैं।