Home » BSNL 5जी सर्विस को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरु हो सकती है सेवा
दिल्ली-एनसीआर

BSNL 5जी सर्विस को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरु हो सकती है सेवा

नई दिल्ली। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल (BSNL) की 5जी सर्विस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बीएसएनल की 4जी सर्विस के लिए पूरे देश में मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी अपना नेटवर्क एक्सपांड करने के लिए अब तक 75 हजार से ज्यादा नए 4जी टावर को लाइव कर दिया है। अगले एक-दो महीने में 1 लाख 4जी टावर लगा दिए जाएंगे, जिसके बाद बीएसएनएल की 5जी सर्विस को रोल आउट करने की तैयारी की जाएगी।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंफर्म किया है कि मई-जून 2025 तक बीएसएनएल के सभी 1 लाख 4जी साइट्स ऑपरेशनल हो जाएंगे। इसके बाद 4जी से 5जी में ट्रांजिशन शुरू किया जाएगा, जिसकी जून में शुरू होने की संभावना है। मंत्री के बयान को दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से केंद्रीय मंत्री का यह स्टेटमेंट शेयर किया है।

दरअसल, पिछले साल सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड को रिवाइज करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट का आवंटन किया था। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए इस राशि का आवंटन किया गया। इसके बाद से ही BSNL के नेटवर्क को अपग्रेड करने का काम तेजी से किया जा रहा है। जिन टेलीकॉम सर्किल में बीएसएनएल की 3जी सर्विस है उसमें 3जी को फेज आउट किया जा रहा है, ताकि स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 4जी और 5जी सर्विस के लिए किया जा सके।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 4जी सर्विस देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। कंपनी अपनी 4जी सर्विस को एक्सपांड करने के लिए हर जगह 4जी मोबाइल टावर लगाने का काम कर रही है। नेटवर्क बेहतर होने के बाद निजी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स बीएसएनएल में स्विच कर सकते हैं।

Search

Archives