Home » होटल में लगी भीषण आग, 31 कमरों में ठहरे थे पर्यटक, करोड़ों के नुकसान की आशंका
दिल्ली-एनसीआर

होटल में लगी भीषण आग, 31 कमरों में ठहरे थे पर्यटक, करोड़ों के नुकसान की आशंका

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक होटल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि लपटें आसमान को छूती दिखाई दीं। काले धुएं के गुबार दूर से ही नजर आने लगा। होटल देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया।  जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सुखद पहलू ये रहा कि होटल में ठहरे सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। हालांकि पर्यटकों का सामान आग में जल गया। प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंची। पर्यटकों के ठहरने की भी व्यवस्था कर ली गई है।

हीटर से लगी आग- जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम लगभग पांच बजे सिमसा मे स्थित संध्या रिजॉर्ट में अचानक आग लग गई। होटल भुंतर निवासी खूब राम (पंपु) का बताया जा रहा है। होटल स्टाफ के अनुसार सबसे पहले आग कमरा नंबर 301 में लगी। देखते ही देखते आग  पूरे होटल को अपनी चपेट मे ले लिया। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि हीटर ऑन रहने के कारण यब हादसा हुआ है। हालांकि, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
 सूचना मिलते ही मनाली और पतलीकुहल से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों के पावर स्प्रे और टुल्लू पंप का भी सहारा लिया गया। होटल स्टाफ के अनुसार होटल मे लगभग 31 कमरों में पर्यटक ठहरे हुए थे। कुछ पर्यटक दोपहर का भोजन कर रहे थे तो कुछ मालरोड घूमने गए थे। इस घटना मे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

Search

Archives