Home » हरियाणा में चुनावी कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया : ‘आप’
दिल्ली-एनसीआर देश

हरियाणा में चुनावी कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया : ‘आप’

नईदिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि संबंधित प्राधिकारियों से दो चुनावी कार्यक्रमों की अनुमति मांगने वाले उसके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया और जवाब में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।

इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा के कैथल में उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट- सह-सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म प्रकाश ने पांच कम्प्यूटर ऑपरेटर के निलंबन का आदेश दिया और पुलिस को मामले की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया। कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे ‘आप’ की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने सात अप्रैल को दो चुनावी कार्यक्रमों की अनुमति मांगी थी। गुप्ता ने कहा, ”हमें जो जवाब मिला उसमें लिखा था कि अनुमति अस्वीकार कर दी गई है। एक अन्य पत्र में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।