Home » पेट्रोल पंप में हादसा: कार चालक ने मासूम को कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत
दिल्ली-एनसीआर

पेट्रोल पंप में हादसा: कार चालक ने मासूम को कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत

होडल। दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर सीएनजी लेने की लाइन में लगने की जल्दी में ईको कार चालक ने तीन वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर क्षेत्र के गांव इनायतपुर निवासी खालिद अपने गांव से अपनी बहन रिजवाना को उसकी ससुराल में छोड़ने के लिए कार से जा रहा था । खालिद जब अपनी कार में सीएनजी डलवाने के लिए डबचिक पर्यटन स्थल के समीप ताज मिडवे पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो उसने अपनी बहन रिजवाना के साथ पत्नी वकीला सहित अपने तीन वर्षीय बेटी शबाना को कार से उतार दिया, तभी सीएनजी जल्दी भरवाने के लिए चक्कर में तेज रफ्तार से आ रहे ईको चालक ने उनकी बेटी शबाना को टक्कर मार दी।  टक्कर लगते ही शबाना गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर कार चालक की तलाश शुरू कर दी।