नई दिल्ली। अदाणी समूह आने वाले दिनों में राजस्थान में लाखों करोड़ रूपए का निवेश करने वाला है। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के प्रबंध निदेशक (एमडी) करण अदाणी ने इसका ऐलान आज यानी सोमवार को जयपुर में किया। वह जयपुर में आज से शुरू हुए राइजिंग राजस्थान समिट 2024 में हिस्सा ले रहे थे।
करण अदाणी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि अदाणी समूह की योजना राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की है। उन्होंने कहा- इसमें से 50 फीसदी से ज्यादा निवेश अगले 5 साल में किया जाएगा। हमारी योजना दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाने की है, जिसमें 100 गीगावाट अक्षय ऊर्जा, 20 लाख टन हाइड्रोजन, 1.8 गीगावाट स्टोरेज शामिल होंगे।
हमारा लक्ष्य देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनने का है। इसके लिए हम क्षमता विस्तार करेंगे और राजस्थान में 60 लाख टन सालाना क्षमता वाले 4 नए प्लांट लगाएंगे। हमारे निवेश की अन्य योजनाओं में जयपुर हवाई अड्डे पर विश्वस्तरीय सुविधाएं बनाना भी शामिल है।
आदित्य बिड़ला समूह ने किया है इतना निवेश- आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने इस मौके पर कहा कि राजस्थान में उनके समूह की मजबूत कारोबारी उपस्थिति है, जिसके साथ 25 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। हमने अभी तक राज्य में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। राजस्थान में हमारे सीमेंट कारोबार की क्षमता 2 करोड़ टन से ज्यादा है, जो ब्रिटेन की पूरी क्षमता से ज्यादा है।