नई दिल्ली । ईमेल पर मिल रही बम की धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों स्कूल, एयरपोर्ट और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
नई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था। ईमेल में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय में बम होने की जानकारी दी गई, हालांकि सर्च अभियान में गृह मंत्रालय से कोई भी विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।
ईमेल मिलने के बाद ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और गृह मंत्रालय की बिल्डिंग में सर्च अभियान चलाया गया। मौके पर दमकल की गाड़ी और बॉम्ब स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। इसके साथ ही ईमेल कहां से आया और किसने भेजा, इसकी भी जांच शुरू हो गई है।