Home » स्कूलों के बाद अब दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम
दिल्ली-एनसीआर

स्कूलों के बाद अब दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस टीम

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने इस बार फिर ईमेल भेजा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये धमकी भरा मेल संजय गांधी अस्पताल और बुरारी अस्पताल के पास आया है।

अस्पतालों द्वारा शिकायत मिलने के बाद मौके पर पुलिस के अलावा दमकल विभाग और तमाम सिविक एजेंसियां, बम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं। अस्पताल में तलाशी अभियान जारी है। हालांकि अभी तक अस्पताल के परिसर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिली है।  इससे पहले एक मई को सुबह 223 स्कूलों में बम रखे होने के ई-मेल भेजे गए थे।

Search

Archives