Home » सैफ अली खान पर हमले के बाद एलजी ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, कड़े एहतियाती कदम उठाने के लिए की बात
दिल्ली-एनसीआर

सैफ अली खान पर हमले के बाद एलजी ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, कड़े एहतियाती कदम उठाने के लिए की बात

नई दिल्ली। अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना और उसके निष्कर्षों के बाद दिल्ली एलजी सचिवालय ने दिल्ली सीपी (पुलिस आयुक्त) को एक पत्र लिखा है। दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के संबंध में कड़े एहतियाती कदम उठाने के लिए की बात पत्र में लिखी गई है।

उपराज्यपाल सचिवालय ने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को कड़े ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए पत्र लिखा है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर उनके प्रधान सचिव आशीष कुंद्रा की तरफ से यह पत्र पुलिस कमिश्नर को लिखा गया है।

इस पत्र में उपराज्यपाल ने मुंबई में एक हाई प्रोफाइल बॉलीवुड अभिनेता से जुड़ी गंभीर आपराधिक घटना पर ध्यान दिया है, जिसमें एक बांग्लादेशी नागरिक घर में घुसने और आपराधिक हमले में शामिल था। जांच में यह व्यापक रूप से बताया गया है कि संबंधित व्यक्ति एक फर्जी पहचान के साथ रह रहा था और एक रेस्तरां में काम कर रहा था।

उपराज्यपाल की तरफ से लिखा गया है कि दिल्ली में आपराधिक व अवैध गतिविधियों में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह रेखांकित किया गया है कि ऐसे अवैध अप्रवासियों को अक्सर दुकानदारों और अन्य लोगों द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से बहुत कम मजदूरी पर कामगार व घरेलू सहायक के रूप में नियुक्त किया जाता है। जिससे स्थानीय श्रम बाजार में गिरावट आती है।

उपराज्यपाल के आदेश का हवाला देकर यह भी बताया है कि संगठित सिंडिकेट और निहित स्वार्थ वाले समूह हैं जो ऐसे प्रवासियों को बसाने में मदद करते हैं तथा आधार, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड आदि जैसे जाली दस्तावेजों के आधार पर उन्हें रोजगार दिलाने में मदद करते हैं। उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि ऐसे घुसपैठियों की पहचान करने के लिए मिशन मोड पर एक विशेष अभियान चलाया जाए।

Search

Archives