नईदिल्ली। येरुशलम हमास के हमले के बाद इस्राइली वायुसेना की तरफ से गाजा पट्टी में की गई बमबारी से हर तरफ सिर्फ मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है। इससे जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं। फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास पर हो रहे ताबड़तोड़ हमले के बीच में उसने एक और खतरनाक प्लान तैयार किया है। दुनिया भर की अलग-अलग इंटेलिजेंस एजेंसियों की ओर से जुटाए गए इनपुट के मुताबिक हमास ने “फ्राइडे प्लान” तैयार किया है। इस प्लान के तहत आतंकी संगठन ने दुनिया भर के सभी मुस्लिम देशों और फिलिस्तीन से बाहर रहे प्रवासियों को आने वाले शुक्रवार के लिए एक बहुत बड़ा और खतरनाक टास्क दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक सभी मुस्लिम देश और अपने समर्थकों को फिलिस्तीन की सीमा की ओर कूच करने का खतरनाक रोड मैप तैयार करके भेजा है। अब खतरा इस बात का है कि हमास की ओर से जारी किए गए इस खतरनाक रोड मैप का फिलिस्तीन से लेकर दुनिया के अलग-अलग मुस्लिम देशों में शुक्रवार को क्या असर दिखने वाला है। फिलहाल हमास की ओर से तैयार किए गए इस खतरनाक प्लान के बाद दुनिया के प्रमुख देशों में न सिर्फ अलर्ट जारी हो गया है, बल्कि सभी ताकतवर देश की खुफिया एजेंसियों की टीमों ने आने वाले शुक्रवार को बड़े खतरे को निपटने की तैयारी में जुट गई हैं। इस्राइल पर हमास के हमले की साजिश रचने वाले आतंकी मोहम्मद दइफ की तलाश जारी है। इस बीच इस्राइली सेना के हमले में दइफ के परिवार की मौत हो गई है। बताया गया है कि एयरस्ट्राइक में दइफ के पिता, उसके भाई और बेटे की मौत हुई है। इसके अलावा उसके भाई की पोती की भी जान गई है। इस्राइल पर हमला करना हमास के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। हमास के हमले का जवाब देते हुए इस्राइल ने गाजा पट्टी पर बड़ी तबाही मचाई है। जंग जारी है और दोनों ओर से रॉकेट, बम और गोलियां लगातार चल रही हैं। इस्राइल आतंकवादी ग्रुप के ठिकानों को चुन-चुन का खत्म करने में लगा है। ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि गाजा से बाहर निकलने वाले एकमात्र रास्ते पर भी इस्राइल लगातार हमला कर रहा है। इसलिए मिस्र गाजा पट्टी से अपने सिनाई प्रायद्वीप में बड़े पैमाने पर पलायन कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश कर रहा है।