नई दिल्ली। कांग्रेस को फिर एक बार जोर का झटका लगा है। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकी हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
पद्मजा ने बिना किसी शर्त के बीजेपी का दामन थामा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं।
कांग्रेस छोड़ने की वजह का खुलासा करते हुए पद्मजा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा “2011 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं की वजह से ही मुझे हार का सामना करना पड़ा। मुझे पता है कि किसने मेरे खिलाफ काम किया। मैंने पार्टी में इसकी शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। कांग्रेस के कई नेता मेरा फोन तक नहीं उठाते।”
पद्मजा ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी नई पारी को लेकर कहा कि वह बिना किसी शर्त के पार्टी में शामिल हो रही हैं। “मुझे चुनाव लड़ने के लिए नहीं कहा गया है। मैंने राज्यसभा सीट की मांग नहीं की है।