Home » करोड़ों की रंगदारी के लिए बिल्डर के घर के बाहर चलाई गोलियां, गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर

करोड़ों की रंगदारी के लिए बिल्डर के घर के बाहर चलाई गोलियां, गिरफ्तार

नई दिल्ली। लारेंस बिश्नोई और काले राणा गैंग के शार्प शूटर ने करोड़ों की रंगदारी के लिए मोती नगर के बिल्डर विकास शर्मा के घर के बाहर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने आरोपी शार्प शूटर पह्लादपुर निवासी सतेंद्र कुमार (20) को शाहबाद डेयरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पिस्टल और दो कारतूस के अलावा गोली चलाने के दौरान पहने गए कपड़े बरामद हुए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया 8 अप्रैल को पुलिस को शाहबाद डेयरी इलाके में बदमाश के पिस्टल लेकर घूमने की जानकारी मिली। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर प्रह्लादपुर सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूलरूप से यूपी के सीतापुर निवासी है।

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि सितंबर 2023 में वह लॉरेंस बिश्नोई, काला राणा और कपिल मान गिरोह के बदमाश के संपर्क में आया। मार्च 2024 को उसे सिग्नल ऐप के जरिये 31 मार्च को नारायणा इलाके में पहुंचने के लिए कहा गया। जहां उसकी मुलाकात एक अन्य युवक से हुई। वह स्कूटी से उसे लेकर मोती नगर पहुंचा। उसे कहा गया कि बिल्डर विकास शर्मा के घर पर गोलियां चलानी हैं और रंगदारी की रकम वाली पर्ची फेंकनी है।

दोपहर करीब 2 बजे दोनों वहां फायरिंग कर फरार हो गए। घटना के बाद स्कूटी सवार उसे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास उतार कर चला गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन घटना के दौरान पहने गए कपड़े भी बरामद किए हैं। जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि सतेंद्र कुमार की उम्र 20 साल है। वह नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह शाहबाद डेयरी की एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। इसी दौरान वह गैंग के सदस्य के संपर्क में आ गया।