Home » ई-रिक्शा गोदाम में भीषण आगजनी, 100 से अधिक रिक्शे जलकर खाक
दिल्ली-एनसीआर

ई-रिक्शा गोदाम में भीषण आगजनी, 100 से अधिक रिक्शे जलकर खाक

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में सोमवार को भीषण आगजनी हुई। बताया जा रहा कि यह आग गोयल डेयरी के पास ई-रिक्शा गोदाम में लगी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक गोदाम में 100 से अधिक ई-रिक्शा जलकर खाकर हो चुके हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह आग कैसे लगी है।

इससे पहले 29 दिसंबर को नजफगढ़ के नंगली औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन बिस्कुट बनाने वाली एक फैक्टरी में जोरदार धमाके के बाद आग लग गई थी। हादसे में वहां काम कर रहे सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो हुए थे।  जांच में पता चला था कि घटना के समय मजदूर भूतल पर ओवन में बिस्कुट पका रहे थे। ओवन में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी दौरान पाइप फटने से गैस का रिसाव होने के बाद सिलिंडर में धमाका हो गया। घायल मजदूरों की पहचान चंदन (22), जयपाल (40), वासुदेव (50), शिवम (23), अमित (35) अमित सिंह (26) और विश्वनाथ (55) के रूप में हुई थी। सूचना पर पहुंची दमकल की 17 गाड़ियों ने आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।

Search

Archives