Home » गृह मंत्रालय के दफ्तर में आगजनी : कंप्यूटर, जेरॉक्स मशीन सहित कई चीजें जलकर खाक
दिल्ली-एनसीआर

गृह मंत्रालय के दफ्तर में आगजनी : कंप्यूटर, जेरॉक्स मशीन सहित कई चीजें जलकर खाक

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय के दफ्तर में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग ऑफिस की दूसरी मंजिल पर लगी। आगजनी की इस घटना में कंप्यूटर, जेरॉक्स मशीन और कुछ दस्तावेज जलकर राख हो गए। हालांकि, इस आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय कार्यालय की दूसरी मंजिल पर सुबह 9.20 बजे आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने से वहां मौजूद कुछ दस्तावेज, जेरॉक्स मशीन समेत कुछ कंप्यूटर जल गए। घटना के वक्त गृहमंत्री अमित शाह वहां मौजूद नहीं थे।  घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना हुई।

Search

Archives