Home » आतिशी को मिली वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी
दिल्ली-एनसीआर

आतिशी को मिली वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में आतिशी ने तेजी से अपनी पहचान बनाई है। पार्टी अपने आठ साल के कार्यकाल में जिन उपलब्धियों को सबसे ज्यादा बार गिनाती रही है उनमें शिक्षा का क्षेत्र सबसे ऊपर है और इसका बहुत बड़ा श्रेय आतिशी को जाता है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिपरिषद में बड़ा फेरबदल करते हुए आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी आतिशी को दे दी गई है।

Search

Archives