Home » आतिशी होंगी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता, विधायक दल की बैठक में लिया गया निर्णय
दिल्ली-एनसीआर

आतिशी होंगी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता, विधायक दल की बैठक में लिया गया निर्णय

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुनी गईं। रविवार को पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया। आतिशी ने दिल्ली के कालकाजी सीट से जीत दर्ज (Delhi Chunav Result) की है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साझा की जानकारी-  आतिशी के नेता विपक्ष बनने के बाद गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी और कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को विपक्ष की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कामों की रक्षा करना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी द्वारा किए गए वादों को पूरा करवाना भी उनके नेता प्रतिपक्ष की दोहरी जिम्मेदारी होगी।

आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला- मैं, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया है। BJP ने जो भी वादे किए, विपक्ष के नाते हम उन सभी वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी निभायेंगे। महिलाओं से वादा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही उन्हें ₹2,500/महीने देने की गारंटी दी थी, वो हम उन्हें दिलवा कर रहेंगे। CAG रिपोर्ट के बारे में बात करते हुए आतिशी ने कहा कि जो रिपोर्ट चर्चा में है, वह उन्होंने ही स्पीकर साहब को चुनाव से पहले भेजी थी, और यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस रिपोर्ट को उन्होंने पेश किया है।

Search

Archives