नई दिल्ली/गुरूग्राम। एक पिता ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर शादीशुदा बेटी का घर उजाड़ दिया। तीनों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना को जिस वक्त अंजाम दिया गया, उस वक्त बेटी घर में अकेली थी। पति संदीप अपनी बहन के घर गया हुआ था। इसी दौरान युवती का भाई और माता-पिता उसके घर पहुंचे। मां ने बेटी का हाथ तो भाई ने उसके पैर को पकड़ा। इसके बाद पिता ने बेटी का गला घोंट दिया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवती के शव को अपने घर ले आए। गांव वालों को हार्ट अटैक से बेटी का मौत होना बताया। इसके बाद जंगल में बेटी का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
पति संदीप इसी पूरी वारदात से अनजान था, उसके दोस्त ने फोन कर उसकी पत्नी की मौत की जानकारी दी। संदीप को जब घटना की जानकारी हुई तो उसने थाना पहुंचकर ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने हाॅरर किलिंग के आरोपी मां-बाप व भाई को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि बेटी का पिता उसके लव मैरिज से खफा था जिसके कारण उन्होंने बेटी को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल मामले में पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया है।