Home » बड़ा हादसा : 1000 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 4 लोगों की मौत, 2 लापता
दिल्ली-एनसीआर

बड़ा हादसा : 1000 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 4 लोगों की मौत, 2 लापता

जम्मू किश्तवाड़ के उपमंडल पाडर में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बोलेरो वाहन गढ़ के पास लगभग 1000 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गया। यह हादसा गत रात्रि का बताया जा रहा है, जब वाहन भोट नाल के पास खाई में गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।

आज सुबह एक महिला जब अपने काम से जा रही थी, तो उसने दरिया के किनारे वाहन का टूटा-फूटा रूप और मृतकों के शव देखे। महिला ने आसपास के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से मृतकों के शव बरामद किए गए और उन्हें पाडर अठोली अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम कर शव उनके परिवारजनों को सौंप दिए गए। मौके पर जिला उपायुक्त और पाडर नागसेनी विधायक सुनील कुमार शर्मा सहित डॉक्टर और अन्य प्रशासनिक स्टाफ भी पहुंचे।

बताया जा रहा है कि यह हादसा रात के समय हुआ, जब ठंड काफी ज्यादा थी। यदि समय रहते हादसे की जानकारी मिलती तो शायद कुछ लोग बच सकते थे, लेकिन अंधेरे और ठंड के कारण राहत कार्य में देरी हुई। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि वाहन का चालक कौन था। वाहन चालक की पहचान की जांच जारी है, स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है। मृतकों की पहचान मुकेश कुमार 20 वर्ष, राज कुमार 22 वर्ष, हकीकत सिंह 28 वर्ष व सतीश कुमार 26 वर्ष के रूप में की गई है।

Search

Archives