Home » रंगदारी ना देने पर बाइक सवार बदमाशों ने स्टोरेंट संचालक के भाई को मारी गोली
दिल्ली-एनसीआर

रंगदारी ना देने पर बाइक सवार बदमाशों ने स्टोरेंट संचालक के भाई को मारी गोली

पलवल –  छज्जूनगर निवासी पालेंद्र पुत्र सतवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने बस स्टैंड परिसर में एक रेस्टोरेंट्स खोल रखा है। चिराग, अर्पित, हर्ष, पोलू, गौरव व उसके अन्य साथी पिछले कई दिनों से उससे रेस्टोरेंट्स चलाने की एवज में 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहे थे और रंगदारी ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे। दोपहर को पीड़ित रेस्टोरेंट का सामान लेने के लिए मार्केट चला गया। कैश काउंटर पर उसका भाई कुलदीप व आकाश मौजूद थे। पीड़ित के जाने के बाद आरोपी उसके रेस्टोरेंट पर पहुंचे और कुलदीप व आकाश को धमकी देने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी मारपीट करने लगे। इस दौरान चिराग ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुलदीप की जांघ में गोली मार दी।

आरोपियों ने कुलदीप और आकाश को जमीन पर गिरा कर लात घुसा से खूब मारा और आरोपी जाते समय कुलदीप की जेब से 8 हजार रुपये की नकदी व 2 तोला सोने की चेन भी लूट कर ले गए। जाते-जाते आरोपियों ने भी धमकी दी कि अगर रंगदारी नहीं दी। तो जान से खत्म कर देंगे। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि यह सभी आरोपी अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं। जिन पर पहले भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। घायल कुलदीप का पलवल के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

वही जांच अधिकारी प्रेम सिंह की माने तो प्रथम दृष्टि में यह सामने आया है कि सिगरेट को लेकर आरोपियों का रेस्टोरेंट् कर्मचारियों के साथ झगड़ा हुआ था और झगड़े के दौरान उन्होंने कुलदीप नामक युवक को पैर में गोली मार दी। इस झगड़े में आरोपी पक्ष के युवक भी घायल हुए हैं। फिलहाल रेस्टोरेंट् संचालक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वही घायल युवक की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। वही इस घटना के बाद रोडवेज कर्मचारियों में जिला पुलिस प्रशासन के प्रति खासा रोष व्याप्त है।

Search

Archives