नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक इशारे पर जयपुर में हाई-प्रोफाइल मर्डर हो गया। ‘श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना’ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने गोगामेड़ी के घर में घुसकर उन पर गोलियां चलाईं।
बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस बिश्नोई का नाम मर्डर और एक्सटॉर्शन के मामलों में बार-बार सुर्खियों में आता रहा है, जबकि वह 2014 से ही जेल के भीतर है। सलाखों के पीछे से ही वह देश-विदेश में फैला क्राइम नेटवर्क चलाता है। प्रवर्तन निदेशालय (ED), नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) सहित तमाम राज्यों की पुलिस ने लॉरेंस के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रखे हैं।
पिछले साल पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी लॉरेंस की भूमिका सामने आई थी। 32 साल का लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है। एक संपन्न किसान परिवार में जन्मा लॉरेंस बिश्नोई 2010 में पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ आया था और यहीं से अपराध की दुनिया में कदम रखा।