नई दिल्ली। तेलंगाना के मेडक जिले में सेंधमारी का मामला सामने आया है। एक वाइन शॉप में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश में चोर पकड़ा गया।
दरअसल चोरी की नीयत से युवक सेंधमारी कर वाइन शॉप में घुसा। सीसीटीवी कैमरे को बंद किया। इसके बाद दराज से नकदी निकाला और कुछ सामान चोरी कर उसे बैग में पैक कर लिया। सब कुछ चोर के प्लान के मुताबिक हो रहा था। लेकिन कई ब्रांड के शराब को देख चोर का मन विचलित हो गया। शराब पीने की इच्छा हुई और पीते ही नशा चढ़ गया, फिर क्या था नशे में वहीं गिर पड़ा और सो गया। जब सुबह दुकान का स्टाफ और मालिक पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। दुकान संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चोर को अस्पताल लेकर गई। चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।