Home » वाराणसी आ रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 35 यात्री घायल
उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर

वाराणसी आ रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 35 यात्री घायल

दिल्ली. दिल्ली से यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रही एक बस रविवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पलटने से 35 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रविवार की रात 9:30 बजे दिल्ली से करीब 45 यात्रियों को लेकर एक निजी स्लीपर बस वाराणसी के लिए प्रस्थान की। बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पहुंची थी इसी दौरान देर रात बस डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद बस खाई में चली गई और पलट गई।

बस के पलटने के बाद चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, लोगों द्वारा बस में फंसे यात्रियों को निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और बस 35 घायलों को फतेहाबाद सीएचसी पर ले गई। वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद सयाल सिन्हा, धन लक्ष्मी, अंजू कुमारी, अजीत कुमार, रामेश्वर, विश्वनाथ, सिद्धार्थ, अमित और संजय गुप्ता आदि की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्‍सकों ने उपचार के लिए रेफर कर दिया। गंभीर रुप से घायल यात्रियों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि बस में दिल्ली, गाजियाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज के यात्री सवार थे। घायलों के परिजनों को सूचना दे दिया गया है।