Home » यमुना एक्सप्रेसवे पर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 3 की मौत 12 घायल
दिल्ली-एनसीआर

यमुना एक्सप्रेसवे पर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 3 की मौत 12 घायल

दिल्ली। यमुना एक्सप्रेसवे पर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। यमुना एक्सप्रेस वे पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 घायलों को ज़िला अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। मथुरा डीएम पुलकित खरे ने बताया कि घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की जांच जारी है।

Search

Archives