Home » 10 लाख कैश और सोना लेकर निकला व्यापारी गायब, लावारिस हालत में मिली कार, उसमें मिले जूते
दिल्ली-एनसीआर देश

10 लाख कैश और सोना लेकर निकला व्यापारी गायब, लावारिस हालत में मिली कार, उसमें मिले जूते

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गांव के रहने वाले आभूषण व्यापारी मोहित वर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। वह घर से दस लाख रुपये व लाखों रुपये का सोना लेकर कार में सवार होकर दिल्ली जाने के लिए निकले थे। शनिवार दोपहर जब वह घर से दिल्ली जाने के लिए निकले तो कुछ देर बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। उनकी कार लावारिश हालत में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के ओमीक्रॉन तीन सेक्टर में मिली है।

सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मोहित की गुमशुदगी के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर मोहित के स्वजन ने कहा है कि उनका भतीजा शनिवार को दिल्ली जाने के लिए निकला था। रास्ते में वह गायब हो गया। शाम को पुलिस जब गश्त कर रही थी तभी ओमीक्रोन तीन सेक्टर में मोहित की कार लावारिश हालत में मिली। कार अंदर से लॉक थी। उसके अंदर मोहित के जूते भी मिले है। ऐसे में स्वजन यह नहीं समझ पा रहे है कि मोहित कहां है और उसका मोबाइल क्यों स्विच ऑफ है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि गायब व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

Search

Archives