Home » सीबीएसई ने इस प्रथा को खत्म करने का लिया निर्णय, जानें परीक्षा नियंत्रक भारद्वाज ने क्या कहा
दिल्ली-एनसीआर

सीबीएसई ने इस प्रथा को खत्म करने का लिया निर्णय, जानें परीक्षा नियंत्रक भारद्वाज ने क्या कहा

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने लंबे समय से चली आ रही एक प्रथा को खत्म करने का निर्णय लिया है। बोर्ड अब 10वीं, 12वीं की मार्कशीट पर किसी भी छात्र को कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से दी गई है।

भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड अंकों के प्रतिशत की गणना, घोषणा या सूचना नहीं देता है। उन्होंने कहा अगर हायर एजुकेशन या रोजगार के लिए मार्क्स के प्रतिशत जरूरत हैं, तो इंस्टीट्यूट या नौकरी देने वाला खुद मार्क्स की गणना कर सकते हैं। बोर्ड ने मार्क्स को ज्यादा को लेकर मची होड़ और अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए ये फैसला लिया है। इससे पहले सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रथा को भी खत्म कर दिया था।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 कब?
एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करेगा। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करेगा।10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल 2024 तक खत्म होने की उम्मीद है।

Search

Archives