Home » केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगाई रोक, 31 मार्च 2024 तक नहीं होगा निर्यात
दिल्ली-एनसीआर देश

केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगाई रोक, 31 मार्च 2024 तक नहीं होगा निर्यात

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है। सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के मकसद से यह फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक अगले साल मार्च तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। आज विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा कि प्याज की निर्यात नीति को संशोधित कर 31 मार्च, 2024 तक निषेध किया गया है। इससे पहले सरकार ने चावल और चीनी के निर्यात पर भी उपलब्धता का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगाया था, जो अभी तक जारी है।

Search

Archives