Home » छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में किया गया भर्ती
दिल्ली-एनसीआर

छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में किया गया भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि छोटा राजन की तबीयत बिगड़ गई है और उसे एम्स में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक छोटा राजन को इलाज के लिए AIIMS के जिस वार्ड में भर्ती कराया गया है उसके बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अंडरवर्ल्ड डॉन के क्रिमिनल रिकॉर्ड को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) वार्ड के पास पहरा दे रही है। जान लें कि छोटा राजन फिलहाल कई अपराधों के आरोपों के चलते राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

 बता दें अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को साल 2015, अक्टूबर महीने में इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे 25 अक्टूबर 2015 को बाली एयरपोर्ट से दबोच कर भारत लाया गया था।

उम्रकैद की सजा निलंबित, फिर भी क्यों जेल में बंद? – छोटा राजन को साल 2024, मई महीने में एक विशेष अदालत ने होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। लेकिन बंबई उच्च न्यायालय ने अंडरवर्ल्ड डॉन को दी गई उम्रकैद की सजा को निलंबित कर जमानत दे दी थी। हालांकि छोटा राजन कई और आपराधिक मामलों के चलते जेल में बंद है।

Search

Archives