Home » वकीलों के दो गुटों के बीच झड़प, लाठी-डंडे के साथ चली गोलियां
दिल्ली-एनसीआर

वकीलों के दो गुटों के बीच झड़प, लाठी-डंडे के साथ चली गोलियां

नई दिल्ली। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे किसी बात को लेकर वकीलों के दो गुटों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया और दोनों गुट आमने-सामने हो गए। लाठी-डंडे के साथ पत्थरबाजी भी हुई। इसके बाद गोलियां भी चली। घटना की भनक लगते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि वकीलों के दो गुट आमने-सामने हैं। फुटेज में ईंट पत्थर से भी एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। दोनों गुट एक-दूसरे पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते भी सुने जा सकते हैं। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने जारी अधिकारिक बयान में कहा कि यह घटना क्यों हुई? इसमें कौन-कौन शामिल थे। इसकी जांच की जाएगी। साथ ही हथियार के लाइसेंसी होने या नहीं होने को भी जांचा जाएगा। अगर हथियार लाइसेंसी थे तो भी कोई वकील या अन्य उसका उपयोग अदालत परिसर के भीतर या आसपास इस तरह से नहीं कर सकता है।