Home » सीएम आतिशी आज संभालेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री का पदभार, बुला सकती हैं कैबिनेट की बैठक
दिल्ली-एनसीआर

सीएम आतिशी आज संभालेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री का पदभार, बुला सकती हैं कैबिनेट की बैठक

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पद की आतिशी ने शनिवार को शपथ ली है। आज वह कार्यभार संभालेंगी। शनिवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने शपथ ली है।

आतिशी ने केजरीवाल सरकार में अपने पास मौजूद 13 विभागों को बरकरार रखा है, जिनमें शिक्षा, राजस्व, वित्त, बिजली और पीडब्ल्यूडी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। एक अधिकारी ने कहा कि आतिशी सोमवार को कार्यभार संभालेंगी। इनके साथ ही उनकी कैबिनेट के अन्य मंत्री भी कार्यभार संभालेंगे।

पहले ही दिन से आतिशी द्वारा लगातार बैठकों का दौर शुरू किए जाने की संभावना है। सोमवार या मंगलवार को कैबिनेट की बैठक भी बुलाए जाने के आसार हैं। आतिशी की अध्यक्षता वाली नई कैबिनेट के पास लंबित परियोजनाओं, योजनाओं और अगले साल फरवरी में दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए अगले कुछ महीनों में शुरू की जाने वाली नई पहलों की एक लंबी सूची है।

Search

Archives