उत्तर भारत में पड़ने वाले कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कोहरे ने जहां ट्रेनों की रफ्तार को थाम लिया है तो वहीं विमानों के पंख पर भी पहरा लगा रहा है। इस वजह से यात्री ठंड में ना केवल प्लेटफार्म पर ट्रेनों के घंटों इंतजार कर ठिठुर रहे है बल्कि एयरपोर्ट पर विमानों के परिवर्तित समय से चलने और दिल्ली की जगह किसी और स्थान के एयरपोर्ट पर उतरने की वजह से परेशान हैं।
कई विमानों के रूट डायवर्ट
धुंध के आगे विमानों का उड़ान भी लगातार प्रभावित हो रहा है। नई दिल्ली एयरपोर्ट की जगह विमान को किसी दूसरे राज्य के एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रनवे पर शून्य दृश्यता की वजह से कृत्रिम लाइट में भी विमानों का रनवे पर उतरना दुभर साबित हो रहा है। खासकर वैसे विमान जिसके चालक कैट थ्री ट्रेनिंग वाले नहीं है, उनके विमान को ज्यादातर डाइवर्ट करना पड़ रहा है।