नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। कोर्ट ने सीएम को छह दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है।
बता दें कि ईडी ने 10 दिन की रिमांड की मांग की थी, वहीं सीएम की तरफ से पेश हुए 3 वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और रमेश गुप्ता ने कस्टडी का विरोध किया था।
सीएम केजरीवाल की रिमांड की मांग करते हुए ईडी की तरफ से कोर्ट रूम में कहा गया कि मनी ट्रेल को छुपाने के लिए भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों को मिटाया गया, ताकि उन्हें कोई नहीं पकड़ सके। कई फोन को नष्ट कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली शराब घोटाले के मामले में फाइनेशन ट्रेल को लेकर की है। सीएम पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।