Home » तेज रफ्तार बस की ठोकर से साइकिल सवार की मौत, भागते वक्त चालक ने दो छात्रों को भी ठोका
दिल्ली-एनसीआर

तेज रफ्तार बस की ठोकर से साइकिल सवार की मौत, भागते वक्त चालक ने दो छात्रों को भी ठोका

गाजियाबाद/कौशांबी। शुक्रवार दोपहर 12 बजे वनस्थली स्कूल की बस के चालक ने साइकिल सवार 60 साल के प्रमोद कुमार को रौंद दिया। आरोपी चालक ने भागते हुए साइकिल सवार दो छात्रों को भी टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दौरान बस में छात्र और छात्राएं नहीं थी।

वैशाली सेक्टर-2 में वनस्थली स्कूल की बस को चालक यूपी गेट से मोहननगर की तरफ ला रहा था। सेक्टर-1 मैक्स अस्पताल कट पर पहुंचते ही चालक ने लापरवाही से तेज रफ्तार में साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगते ही बुजुर्ग प्रमोद कुमार निवासी कामना वैशाली बुरी तरह घायल हो गए। अस्पताल ले जाते हुए बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक भागने लगा और कुछ दूरी पर चालक ने बस से साइकिल सवार छात्र हर्ष 24 वर्ष और प्रदीप 20 वर्ष को भी ठोकर मार दिया। दोनों घायलों को राहगीरों ने कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है वहीं बस को कब्जे में लिया है। घायल हर्ष का अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि प्रदीप को मामूली चोट लगने से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।

इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों को सूचना दी है। घायल छात्र का उपचार चल रहा है। चालक से पूछताछ के बाद उस पर कार्रवाई होगी।