Home » हंगामे के बाद दिल्ली विधानसभा दो बजे तक के लिए स्थगित
दिल्ली-एनसीआर

हंगामे के बाद दिल्ली विधानसभा दो बजे तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली। आप विधायकों के हंगामे के बाद दिल्ली विधानसभा दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।  दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता लगातार आम आदमी पार्टी पर योजनाओं से जुड़ी CAG रिपोर्ट के जरिए निशाना साध रही है।

सोमवार का दिन दिल्ली विधानसभा के लिए बहुत खास माना जा रहा है। सीएजी की रिपोर्ट पर चर्चा तो सत्र की शुरूआत के तीसरे दिन से ही जारी है। आज दिल्ली में जल संकट और सीवर जैसी गंभीर समस्याओं पर बहस होगी। बहस के दौरान सीएम गुप्ता भी हिस्सा ले सकती हैं और आप पर निशाना साध सकती हैं। माना जा रहा है कि सीएम रेखा गुप्ता सीएजी रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाएंगी।

Search

Archives