Home » दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 अगस्त को आ रहें हैं रायपुर
छत्तीसगढ़ दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 अगस्त को आ रहें हैं रायपुर

नईदिल्ली/रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव को देखते हुए दिग्गज नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। इसी बीच खबर आई है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर आ रहे हैं। प्रदेशभर के आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ताओ से केजरीवाल मिलेंगे। इस दौरान वो घोषणा पत्र समिति के नेताओ से स्थानीय मुद्दों को लेकर फीडबैक लें सकते हैं। टाउन हॉल कार्यक्रम के तहत सीएम केजरीवाल रायपुर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर गारंटी कार्ड भी जारी कर सकते हैं।

बता दें कि, रायपुर प्रवास के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्हें चुनावी मंत्र भी देंगे। पार्टी के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, अरविन्द केजरीवाल के 19 अगस्त को रायपुर आने का कन्फर्मेशन मिल चुका है मगर उनके कार्यक्रम की रुपरेखा अभी तय नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि, टाउनहाल में कार्यक्रम आयोजित होगा। जहां वे आप के पदाधिकारियाें की बैठक लेंगे। चुनावी घोषणा पत्र को फाइनल भी करना केजरीवाल का मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा पार्टी के पदाधिकारियों से भी मिलेंगे। कहा जा रहा है कि, चुनावी गारंटी कार्ड भी वे लांच कर सकते हैं। बता दें, विधानसभा चुनाव को लेकर, एक तरफ जहां कांग्रेस-बीजेपी छत्तीसगढ़ में सक्रिय है। वही, आम आदमी पार्टी भी अपने चुनावी रणनीति को बनाने में जुटी है।