Home » दिल्ली मेट्रो ट्रेन में रील्स और डांस वीडियो बनाने वालों के लिए DMRC की चेतावनी
दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली मेट्रो ट्रेन में रील्स और डांस वीडियो बनाने वालों के लिए DMRC की चेतावनी

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो इन दिनों रील्स बनाने वालों का अड्डा बन गई है। ट्रेन के अंदर से हर रोज अजीबोगरीब हरकतों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसको लेकर डीएमआरसी कई बार एडवाइजरी जारी कर ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दे चुका है।

अब डीएमआरसी ने मेट्रो ट्रेन के अंदर और प्लेटफॉर्मों पर डांस करने वालों के खिलाफ चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया पर एक मजेदार एडवाइजरी जारी की है। मेट्रो ने अपनी बात कहने के लिए मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के एक प्रसिद्ध मीम के साथ ट्रेन में डांस न करने के सलाह दी है।

DMRC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस मीम में एवेंजर्स फिल्म के एक सीन को दिखाया है। इस प्रसिद्ध सीन को डीएमआरसी ने ट्रेन के अंदर डांस वीडियो और रील्स बनाने वालों से अन्य यात्रियों को होने वाली परेशानी के बारे में भी बात की है।