Home » दिल्ली में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, इलाज के बहाने आए बदमाशों ने की वारदात
दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, इलाज के बहाने आए बदमाशों ने की वारदात

दिल्ली। दिल्ली में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। इलाज के बहाने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा कि हमलावर इलाज के बहाने डॉक्टर के पास आए थे। केबिन में घुसकर हत्या कर दी गई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब एक डॉक्टर की उसके केबिन में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर इलाके का है। बताया जा रहा कि नीमा अस्पताल में दो लोग इलाज के नाम पर डॉक्टर को दिखाने पहुंचे थे। जैसे ही वो डॉक्टर के केबिन में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी। गोली मारने के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। उधर आनन-फानन में डॉक्टर का इलाज शुरू किया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर की मौत हो चुकी थी

घटना कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दो लोग पहले चोट के इलाज के लिए अस्पताल गए थे। इलाज के बाद, उन्होंने डॉक्टर से मिलने का अनुरोध किया। उनके केबिन में प्रवेश कर गए। इसी दौरान अचानक ही उन्होंने डॉक्टर पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने डॉक्टर के बेहद करीब से गोली मारी। दिल्ली के जैतपुर इलाके में स्थित नीमा अस्पताल में ये सनसनीखेज वारदात सामने आई। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वारदात पर सवाल उठाए हैं।