नई दिल्ली। स्वदेशी रूप से विकसित ग्रीन प्रोपल्शन सिस्टम कक्षा (ऑर्बिट) ने अपनी कार्यक्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है। इसे पीएसएलवी सी-58 से एक पेलोड पर लॉन्च किया गया था। रक्षा मंत्रालय ने इसे अंतरिक्ष रक्षा तकनीक के क्षेत्र में बड़ी छलांग बताया है। ग्रीन प्रोपल्शन सिस्टम को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीडीएफ) योजना के तहत विकसित किया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यह अंतरिक्ष रक्षा तकनीक के क्षेत्र में बड़ी छलांग है। टीडीएफ योजना के तहत विकसित ग्रीन प्रोपल्शन सिस्टम ने ऑर्बिट में सफलतापूर्वक अपनी कार्यक्षमता का प्रदर्शन किया है। मंत्रालय ने कहा, पीएसएलवी सी-58 मिशन के तहत लॉन्च इस सिस्टम ने सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। इस परियोजना के लिए बंगलूरू स्थित स्टार्ट-अपर बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस लिमिटेड को मंजूरी दी गई थी।