Home » दिल्ली में फिर पकड़ी गई 2000 करोड़ की ड्रग्स, पहले जब्त हुई थी 5 हजार करोड़ की कोकेन
दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली में फिर पकड़ी गई 2000 करोड़ की ड्रग्स, पहले जब्त हुई थी 5 हजार करोड़ की कोकेन

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने फिर से 2000 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले ही पांच हजार करोड़ कीमत की ड्रग्स पकड़ी थी। स्पेशल सेल के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक, पुलिस ने गुरुवार को 200 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक हैंडलर भी शामिल है। एजेंसियों ने इन सदस्यों से पूछताछ की कि विदेश से कोकेन कैसे और किस रूट से भारत लाया गया था।

Search

Archives