Home » Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर सील होने से आवाजाही बंद, पढ़िए दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
दिल्ली-एनसीआर

Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर सील होने से आवाजाही बंद, पढ़िए दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली चलो मार्च के चलते राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई है। दिल्ली के बॉर्डरों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।

किसानों के विरोध को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। इससे सड़कों पर जाम जैसे हालात रहे। शाम होते-होते हालात और भी बदतर हो गए। गाजीपुर बॉर्डर पर भारी भीषण जाम देखने को मिला। इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

किसानों के प्रदर्शन के चलते सिंघु बॉर्डर सील कर दिया गया है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने वहां से आमजन को बचकर जाने को कहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में कहा है कि मुकरबा चौक पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। मुकरबा चौक की जगह हरियाणा जाने के इच्छुक वाहन चालक लोनी बॉर्डर की ओर या मधुबन चौक से रिंग रोड की ओर जा सकते हैं।