Home » ताज एक्सप्रेस में लगी आग : यात्रियों के बीच मची भगदड़, फिर ऐसे बची लोगों की जान
दिल्ली-एनसीआर

ताज एक्सप्रेस में लगी आग : यात्रियों के बीच मची भगदड़, फिर ऐसे बची लोगों की जान

नई दिल्ली। भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के सरिता विहार में ताज एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना किया गया। मौके पर छह गाड़ियां भेजी गई । कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।  ट्रेन के तीन कोच  में आग लगी है।  सुखद पहलू ये रहा कि समय रहते यात्री ट्रेन से उतर गए। आग में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ताज एक्सप्रेस सोमवार को नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय सुबह 6.55 बजे के स्थान पर 8.30 घंटे की देरी से दोपहर 3.28 बजे रवाना हुई थी। ट्रेन जब 4.09 बजे ओखला स्टेशन पार कर रही थी, इसी बीच ट्रेन के डी-3 कोच में आग लग गई। जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।  यात्रियों ने ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका और लगेज छोड़कर ट्रेन से उतर गए।
आग इतनी भयानक थी कि 10 मिनट के भीतर ट्रेन के डी-2, डी-3 और डी-4 कोच धू-धूकर जलने लगे। सुखद पहलू ये रहा कि अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं इस घटना के बाद इस रूट पर करीब चार ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। अन्य ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।