Home » दिल्ली एम्स की दूसरी मंजिल में लगी आग, फर्नीचर और फाइलों को पहुंचा नुकसान
दिल्ली-एनसीआर देश

दिल्ली एम्स की दूसरी मंजिल में लगी आग, फर्नीचर और फाइलों को पहुंचा नुकसान

नईदिल्ली। दिल्ली एम्स के एकेडमिक ब्लॉक में दूसरे मंजिल पर आग लग गई। घटना की सूचना फायर विभाग को दी गई। फायर की गाडिय़ां मौके पर भी पहुंच गईं, लेकिन एम्स का दावा है कि संस्थान के फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से ही आग पर काबू पा लिया गया। आग रिप्रोडक्टिव बायोलाजी की लैब में एक फ्रिज में शार्ट सर्किट होने के कारण लगी थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना भी नहीं है। कुछ फर्नीचर व कुछ अन्य सामान जलने की सूचना है।

एम्स के अनुसार यह घटना गुरूवार की सुबह साढ़े पांच से छह बजे के बीच की है। इस पर जल्दी ही काबू पा लिया गया, लेकिन एम्स में अक्सर आग लगने की घटनाएं होती हैं, जो संस्थान के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले वर्ष भी पुराने ओपीडी ब्लॉक के दूसरी मंजिल पर आग लगने की घटना हुई थी, जिसके कारण इमरजेंसी सेवाएं करीब 24 घंटे प्रभावित रही थीं। इसके अलावा कुछ वर्ष पहले एम्स के एकेडमिक ब्लाक पर भी भयंकर आग लगने से माइक्रोबायोलाजी की लैब जल गई थी। इससे पहले एम्स के ट्रामा सेंटर में आग लगने से ऑपरेशन थियेटर जल गए थे। इस वजह से ट्रामा सेंटर में कई महीने तक हादसा पीड़ितों की सर्जरी बंद थी। कोरोना के दौर में कंवर्जन ब्लाक में स्थिति माइक्रोबायोलाजी की नई लैब में आग लग गई थी। आग लगने की घटनाएं अक्सर लैब या स्टोर रूम में होती हैं। इसका कारण यह है कि लैब में कई डीप फ्रीजर के इस्तेमाल से लोड बढऩे पर शार्ट सर्किट की आशंका रहती है। एम्स प्रशासन का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बिजली उपकरणों की आडिट की जाती है। साथ ही फायर सेफ्टी उपकरण भी तैयार रखे जाते हैं।