गाजियाबाद । इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में सोमवार शाम आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की घटना मॉल की पहली मंजिल पर हुई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी।
सुखद पहलू यह रहा कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सभी को वक्त रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि कुछ देर के लिए पहली मंजिल पर धुआं भर जाने से अंदर लोग काफी भयभीत नजर आए।
मॉल के अंदर दूसरे माले पर मल्टीप्लेक्स बने हुए हैं, जहां घटना के वक्त काफी संख्या में लोग फिल्म देख रहे थे। आगजनी की घटना के बाद प्रबंधन ने पूरे सिनेमाघर को खाली करा लिया। हालांकि इस दौरान सीढ़ियों से नीचे उतरते वक्त लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।