Home » फ्लिपकार्ट की महिला कर्मी की गोली मारकर हत्या
दिल्ली-एनसीआर

फ्लिपकार्ट की महिला कर्मी की गोली मारकर हत्या

निहाल विहार निवासी ज्योति फ्लिपकार्ट में डिलीवरी का काम करती थी। परिवार में पति दीपक सलूजा, बेटी रिया (17), दिव्या (14) और बेटा लक्ष्य (9) है। पुलिस के पहुंचने से पहले आसपास के लोग ज्योति को सहगल अस्पताल में भर्ती करा चुके थे। चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला को गोली मारी और स्कूटी लेकर फरार हो गया।

पश्चिम विहार वेस्ट के मीराबाग इलाके में सोमवार रात बाइक सवार युवकों ने फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाली ज्योति (38) के पेट में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ज्योति की स्कूटी लेकर फरार हो गए। महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने लूटपाट से इनकार करते हुए परिचित पर हत्या का शक जताया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से युवकों की पहचान का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार, निहाल विहार निवासी ज्योति फ्लिपकार्ट में डिलीवरी का काम करती थी। परिवार में पति दीपक सलूजा, बेटी रिया (17), दिव्या (14) और बेटा लक्ष्य (9) है। सोमवार शाम करीब 7:15 बजे पुलिस को मीरा बाग रेड लाइट के पास आउटर रिंग रोड पर पिलर नंबर 73 के नजदीक स्कूटी सवार महिला को गोली मारने की जानकारी मिली। पुलिस के पहुंचने से पहले आसपास के लोग ज्योति को सहगल अस्पताल में भर्ती करा चुके थे। चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला को गोली मारी और स्कूटी लेकर फरार हो गया। जांच में पता चला कि घटना के समय ज्योति स्कूटी से घर की ओर जा रही थी। ज्योति के गहने उसके पास मिले हैं।

पेट से गोली आरपार हो गई थी
प्लास्टिक स्क्रैप का काम करने वाले पति दीपक ने बताया कि सोमवार शाम करीब सवा सात बजे मीराबाग के सहगल अस्पताल से ज्योति को गोली लगने की जानकारी दी। जब वे अस्पताल पहुंचे तो ज्योति जिंदा थी। पेट में गोली आरपार हो गई थी। अस्पताल पहुंचने पर उसने सिर्फ पेट में दर्द होने की बात कही। इसके बाद उसे दूसरे अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

एक महीने से कंपनी में कर रही थी काम
ज्योति एक महीने से फ्लिपकार्ट में काम कर रही थी। उसे रोज की डिलीवरी के हिसाब से पैसे मिलते थे। वह आठ साल से निहाल विहार इलाके में किराये रहती थी। दीपक से उसकी शादी 2005 में हुई थी। उसने साल 2015 में स्कूटी खरीदी थी।

बदसलूकी करने वाला युवक शक के दायरे में
परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले कंपनी के एचआर विभाग में काम करने वाले एक शख्स ने ज्योति से बदसलूकी की थी। ज्योति ने इसकी शिकायत कंपनी में कर दी थी। दस दिन पहले शख्स को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया गया था। परिजनों ने इस शख्स पर हत्या का शक जताया है। परिवार के आरोप के बाद पुलिस ने जांच की, लेकिन अभी तक उसके वारदात में शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ज्योति के संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही, कंपनी के सहयोगियों के बारे में भी जानकारी मांगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों का मकसद हत्या करना था। पुलिस आरोपी के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी की जांच कर आरोपियों के बारे में सुराग हासिल कर रही है।