Home » अगले माह दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर
दिल्ली-एनसीआर

अगले माह दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर पांच से आठ मार्च, 2024 तक भारत के दो रणनीतिक साझीदार देशों दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर जाएंगे। जयशंकर पहले दक्षिण कोरिया का दो दिवसीय यात्रा करेंगे जहां वह भारत-दक्षिण कोरिया संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

0 विदेश मंत्रालय ने यात्रा को बताया महत्वपूर्ण

दोनों देशों के रिश्तों में हाल के दिनों में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण करार दिया है जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के हर आयाम की समीक्षा की जाएगी। साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

0 टोक्यो जाएंगे विदेश मंत्री

इसके बाद जयशंकर टोक्यो जाएंगे जहां भारत-जापान विदेश मंत्रियों की सालाना होने वाली रणनीतिक वार्ता का आयोजन होने वाला है। जापान की विदेश मंत्री योको कामीकावा के साथ होने वाली इस वार्ता को दोनों देशों के रिश्तों को दिशा देने वाला माना जाता है।

0 एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति की होगी समीक्षा

विदेश मंत्रालय ने बताया कि जयशंकर के जापान दौरे पर होने वाली वार्ता में रक्षा, सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला, स्वच्छ ईंधन, हाई स्पीड ट्रेन और कनेक्टिविटी का मुद्दा खास तौर पर उठेगा। दोनों देशों में होने वाली बैठकों में एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा होगी।

0 रायसीना राउंड टेबल बैठक में करेंगे शिरकत

जापान और भारत दोनों ने आस्ट्रेलिया और अमेरिका के साथ मिलकर क्वाड संगठन का गठन किया है। क्वाड की आगामी बैठक भारत में होने वाली है जिसकी तैयारियों पर भी चर्चा होगी। जापान में जयशंकर वहां आयोजित होने वाली रायसीना राउंड टेबल बैठक में भी शिरकत करेंगे। वह सियोल और टोक्यो में कारोबार जगत व स्थानीय थिंक टैंक के प्रतिनिधियों से भी अलग से मुलाकात करेंगे।