Home » धोखाधड़ी: व्यवसायी को लगाया 58 करोड़ का चूना, पुलिस रेड में आरोपी के घर से 4 किलो सोने का बिस्किट व 14 करोड़ नगदी बरामद
दिल्ली-एनसीआर

धोखाधड़ी: व्यवसायी को लगाया 58 करोड़ का चूना, पुलिस रेड में आरोपी के घर से 4 किलो सोने का बिस्किट व 14 करोड़ नगदी बरामद

नागपुर। एक व्यापारी धोखाधड़ी का शिकार हो गया। शिकायत लेकर नागपुर पुलिस के पास पहुंचा। व्यापारी ने पुलिस से डेढ़ साल में 58 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी होने की बात कही। मामले में पुलिस ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए आरोपी के आवास से चार किलोग्राम सोने के बिस्किट और 14 करोड़ रुपये नकदी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार नागपुर के एक व्यवसायी ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपये गंवा दिये। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुटी और एक संदिग्ध सट्टेबाज अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन के गोंदिया शहर में स्थित उसके आवास तक पहुंची। छापेमारी से ठीक पहले आरोपी फरार हो गया था। आरोपी के आवास से शनिवार को चार किलोग्राम सोने के बिस्किट और 14 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई। पुलिस को संदेह है कि सट्टेबाज दुबई भाग गया है।

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया अनंत जैन ने शिकायतकर्ता व्यवसायी को आॅनलाइन जुआ के माध्यम से अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया था। हालांकि व्यवसायी शुरुआत में थोड़ा झिझके लेकिन बाद में वह अनंत जैन की बातों में आ गया। अनंत ने व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। उन्होंने बताया कि व्यवसायी को खाते में आठ लाख रुपये जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि शुरुआती सफलता के बाद व्यवसायी को भारी नुकसान हुआ क्योंकि उसने लगभग पांच करोड़ रुपये जीतकर 58 करोड़ रुपये गंवा दिए। व्यवसायी को जब घाटा होने लगा तो उन्हें संदेह हुआ और अपने पैसे वापस मांगे लेकिन अनंत ने पैसे वापस करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद व्यवसायी ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गोंदिया में अनंत जैन के आवास पर छापा मारा। छापेमार कार्रवाई में 14 करोड़ रुपये नकद और चार किलोग्राम सोने के बिस्किट बरामद किए गए। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी पता-तलाश की जा रही है।

Search

Archives