नई दिल्ली। BCCI ने अभी तक ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। हालांकि सुनील गावस्कर और इरफान पठान जैसे दिग्गजों ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है। दोनों ने स्क्वाड में कई बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं दी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में करीब एक महीने का वक्त रह गया है। ऐसे में सभी देश अपनी-अपनी टीमों का एलान कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी-अपनी टीम घोषित कर दी है। बस भारत और पाकिस्तान ने अब तक टीम की घोषणा नहीं की है। ऐसे में फैंस बेसब्री से इन दोनों टीमों के एलान का इंतजार कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप (ग्रुप-ए) में हैं और इनके साथ इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं।
भारतीय टीम के एलान से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने मिलकर एक टीम चुनी है। इस टीम से कई स्टार खिलाड़ी गायब हैं। इनमें अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। इसके अलावा रवि बिश्नोई, शिवम दुबे और रियान पराग को भी जगह नहीं दी गई है। ये खिलाड़ी पिछले श्रीलंका दौरे पर टीम का हिस्सा थे।
चैंपियन स्ट्रॉफी 2025 के लिए पठान-गावस्कर की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।