Home » प्रेमी के कारण युवती ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार, शादी से इंकार पर दे रहा था धमकी
दिल्ली-एनसीआर

प्रेमी के कारण युवती ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार, शादी से इंकार पर दे रहा था धमकी

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने प्रेमिका को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के पिता ने घटना के 12 दिन बाद मुकदमा दर्ज कराया था। जिला अलीगढ़ के गांव डोरी नगर का प्रशांत कुमार पड़ोसी गांव की युवती से पिछले कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती अपनी सहेली के साथ पिछले तीन वर्ष से सेक्टर-63 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। दोनों 25 फुटा रोड पर एक कमरा किराए पर लेकर रहती थीं। प्रशांत कुमार अक्सर नोएडा में युवती के पास आता था। प्रशांत उस युवती से शादी करने की जिद पर अड़ा था। उसके स्वजन भी शादी से सहमत थे, लेकिन प्रेम-प्रसंग होने के बावजूद युवती ने प्रशांत से शादी करने से इन्कार कर दिया था।

युवती के पिता के मुताबिक, इस बात से प्रशांत नाराज था। पुलिस के मुताबिक, युवती की सहेली गांव गई हुई थी। 2 मार्च से प्रशांत नोएडा में युवती के पास ही था। 5 मार्च की शाम प्रशांत नोएडा से गांव चला गया। इसके बाद युवती ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवती के पिता का आरोप है कि आरोपित उनकी बेटी को शादी न करने पर फोटो प्रसारित करने की धमकी देता था, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप ने बताया कि आरोपित प्रशांत को मंगलवार दोपहर सेक्टर-62 स्थित गोल चक्कर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।